जीसीपीएल (GCPL) को 195.77 करोड़ रुपये का मुनाफा

गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (Godrej Consumer Products Limited) का कंसोलिडेटेड मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2013 में 195.77 करोड़ रुपये रहा है।
अक्टूबर-दिसंबर 2012 में इसने 172.20 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।
इस दौरान कंपनी की आमदनी 1,712.68 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,999.60 करोड़ रुपये हो गयी है। इस अवधि में किये गये अधिग्रहणों, विलयों की वजह से इन नतीजों की आपस में तुलना नहीं की जा सकती। 
कंपनी के निदेशक मंडल की 01 फरवरी 2014 को हुई बैठक में कारोबारी साल 2013-14 के लिए तीसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की गयी। शेयरधारकों को एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर के लिए एक रुपये का लाभांश दिया जायेगा। 
शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर में मजबूती दर्ज की गयी। कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इसका शेयर भाव 5.1% की तेजी के साथ 751.10 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2014)