आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का मुनाफा 75% फिसला

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का शुद्ध लाभ 103.96 करोड़ रुपये रहा है।
इससे पिछले साल की समान अवधि में इसने 416.76 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया था। इस तरह बैंक का मुनाफा साल-दर-साल 75% घट गया है। 
हालाँकि इस दौरान इसकी आमदनी में वृद्धि हुई है और यह 7,070.19 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7,149.88 करोड़ रुपये हो गया है। लेकिन बैंक के कुल व्यय में अक्टूबर-दिसंबर 2012 के मुकाबले वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से इसके मुनाफे पर चोट पड़ी है। 
बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2013 में 1,033.36 करोड़ रुपये का प्रावधान (Provisioning) किया है, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2012 में इसने 962.95 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2014)