कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में विजया बैंक (Vijaya Bank) का मुनाफा घट कर 11.4 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 126.7 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह इसका मुनाफा साल-दर-साल 91% गिर गया है।
हालाँकि इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़ कर 2,874.60 करोड़ रुपये हो गयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2012 में इसकी कुल आय 2,357.02 करोड़ रुपये रही थी। बैंक के मुनाफे में कमी एक वजह इसके व्यय में वृद्धि है, जो अक्टूबर-दिसंबर 2012 के 2,096.17 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,706.88 करोड़ रुपये हो गयी है।
इसके अलावा बैंक ने प्रावधान के मद में भी वृद्धि की है और इसे बढ़ा कर 159.41 करोड़ रुपये कर दिया गया है। अक्टूबर-दिसंबर 2012 में यह 102.72 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का सकल एनपीए (Gross NPA) साल-दर-साल 2.91% से घट कर 2.67% रह गया है, जबकि शुद्ध एनपीए (Net NPA) 1.71% से गिर कर 1.57% हो गया है।
यह खबर आने के बाद विजया बैंक का शेयर हरे निशान में चला गया। लेकिन अभी यह दिन के ऊपरी स्तरों से फिसला है और बीएसई में दोपहर 1.44 बजे बिना किसी बदलाव के 37.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)