कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin) का शुद्ध लाभ 476.1 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वर्ष की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 335.2 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह इसका मुनाफा साल-दर-साल 42% बढ़ गया है।
इस दौरान ल्यूपिन की शुद्ध बिक्री साल-दर-साल 21% की वृद्धि के साथ 2983 करोड़ रुपये हो गयी। अक्टूबर-दिसंबर 2012 में कंपनी की शुद्ध बिक्री 2465.9 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के एबिटा मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 28% की वृद्धि के साथ 805.7 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने कारोबारी साल 2013-14 के लिए 150% का अंतरिम लाभांश (Interim dividend) घोषित किया है यानी 2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को 3 रुपये बतौर अंतरिम लाभांश दिया जायेगा। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 14 फरवरी 2014 तय की गयी है।
शेयर बाजार में ल्यूपिन के शेयर में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज दोपहर 02.19 बजे कंपनी का शेयर भाव 3.2% चढ़ कर 910 रुपये है। हालाँकि इससे पहले यह शेयर ऊपर की ओर 915.40 रुपये तक चढ़ गया था।
शेयर की इस तेजी को भारी कारोबारी मात्रा का भी सहारा मिला है। दो हफ्तों की औसत कारोबारी मात्रा 0.50 लाख के मुकाबले बीएसई पर अब तक इसके 2.47 लाख शेयरों में कामकाज हो चुका है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)