जिलेट इंडिया (Gillette India) का मुनाफा 31 दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही में घट कर 11.04 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 18.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह इसका मुनाफा साल-दर-साल 41% फिसल गया है। अक्टूबर-दिसंबर 2013 में जिलेट इंडिया की कुल कामकाजी आय में साल-दर-साल 21% वृद्धि हुई है और यह 352 करोड़ रुपये से बढ़ कर 427 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान इसकी अन्य आय भी 9.22 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.86 करोड़ रुपये दर्ज की गयी है।
नतीजे पेश होने के बाद शेयर बाजार में जिलेट इंडिया के शेयर में गिरावट आ गयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में दोपहर बाद के कारोबार में फिसल कर 2,001 रुपये तक चला गया। आज के कारोबार के अंत में यह शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 1.89% की गिरावट के साथ 2,008 रुपये पर रहा। शुक्रवार को यह 2,046.70 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)