मनाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल की बैठक

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी मनाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल की 7 फरवरी 2014 को बैठक बुलायी गयी है।
इस बैठक में कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतरिम लाभांश पर विचार किया जायेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में 1.27% की गिरावट रही और यह 19.40 रुपये पर बंद हुआ। आज यह ऊपर की ओर 20.50 रुपये और नीचे की ओर 19.15 रुपये तक गया। शुक्रवार को यह शेयर 19.65 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)