अक्टूबर-दिसंबर 2013 में टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) घाटे में आ गयी है।
इस दौरान कंपनी को 15.93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में इसे 224.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
हालाँकि इस दौरान कंपनी की आमदनी में वृद्धि हुई है। 31 दिसंबर 2013 को समाप्त हुई तिमाही में इसे 4580.46 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि 31 दिसंबर 2012 को खत्म तिमाही में इसे 4164.61 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। टाटा केमिकल्स का कुल व्यय भी इस दौरान 3766.20 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4198.85 करोड़ रुपये हो गया। इसकी अन्य आय में भारी कमी आयी और यह 146.70 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.67 करोड़ रुपये रह गया है।
खराब नतीजों का असर शेयर बाजार में इसके शेयर भाव पर भी पड़ता दिख रहा है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में इसका शेयर नीचे की ओर 253 रुपये तक चला गया। सुबह 09.46 बजे यह 2.9% की गिरावट के साथ 256.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2014)