अक्ष ऑप्टिफाइबर (Aksh Optifibre) का मुनाफा 50% घटा

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में अक्ष ऑप्टिफाइबर (Aksh Optifibre) का मुनाफा घट कर 3 करोड़ रुपये हो गया है। 

पिछले साल की समान अवधि में यह 6 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 50% की गिरावट आयी है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 12% घट कर 46 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 52 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:26 बजे यह 2.94% की कमजोरी के साथ 16.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2014)