चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) का मुनाफा घटा

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में चंबल फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers & Chemicals) का मुनाफा घट कर 90 करोड़ रुपये हो गया है।  

पिछले साल की समान अवधि में यह 96 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 6% की गिरावट आयी है।

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 13% बढ़ कर 2360 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 2089 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:33 बजे यह 1.95% के नुकसान के साथ 37.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2014)