स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के निदेशक मंडल की बैठक

धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के निदेशक मंडल की 14 फरवरी 2014 को बैठक बुलायी गयी है।
कंपनी द्वारा इस बैठक में कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर विचार किया जायेगा। साथ ही इस बैठक में कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतरिम लाभांश (Interim dividend) भी पर विचार किया जायेगा। अंतरिम लाभांश की अदायगी के लिए 20 फरवरी 2014 की रिकॉर्ड तिथि (Record date) तय की गयी है।  
शेयर बाजार में आज इसके शेयर में गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज दोपहर 01.39 बजे यह 2% की गिरावट के साथ 60.90 रुपये पर है। इससे पहले आज यह ऊपर की ओर 62.50 रुपये और नीचे की ओर 60.75 रुपये तक गया। सोमवार को यह शेयर 62.15 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2014)