त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी (Tribhovandas Bhimji Zaveri) का मुनाफा 56% घटा

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी (Tribhovandas Bhimji Zaveri) को 19.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में इसने 43.36 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस तरह साल-दर-साल कंपनी का मुनाफा 56% घट गया है। 
इस दौरान कंपनी की आमदनी भी साल-दर-साल 10.1% घट गयी है। पिछले साल की समान अवधि के 577.08 करोड़ रुपये के मुकाबले बीती तिमाही में कंपनी की आमदनी 518.94 करोड़ रुपये रही है। हालाँकि तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर देखें तो इसकी आय में 60.4% की वृद्धि हुई है। कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में इसकी आय 323.61 करोड़ रुपये रही थी। 
अक्टूबर-दिसंबर 2013 में कंपनी का एबिटा 43.63 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह 43.59 करोड़ रुपये रहा था। 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज सुबह 10.29 बजे कंपनी का शेयर 0.04% की हल्की मजबूती के साथ 130.25 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले यह नीचे की ओर 127.55 रुपये तक चला गया था। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)