कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) को 50.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में इसे 60.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दरअसल कंपनी की कामकाजी आय में इस दौरान भारी गिरावट दर्ज की गयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2012 के 949.93 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर 2013 में बलरामपुर चीनी मिल्स की कामकाजी आमदनी 690.71 करोड़ रुपये रही है।
हालाँकि कंपनी ने अपने व्ययों को कुछ हद तक नियंत्रित किया है, लेकिन इसके बावजूद यह स्वयं को घाटे में जाने से नहीं बचा सकी है। बीती तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 726.24 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में इसका व्यय 858.88 करोड़ रुपये रहा था।
हालाँकि तिमाही-दर-तिमाही देखें तो कंपनी के घाटे में कमी आयी है। जुलाई-सितंबर 2013 में बलरामपुर चीनी मिल्स ने 122.11 करोड़ रुपये का घाटा उठाया था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज के कारोबार में यह 41.20 रुपये तक उछल गया। हालाँकि यह दिन के ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला है और दोपहर 02.08 बजे 2% की तेजी के साथ 40.10 रुपये पर है। बीएसई में कल यह 39.30 रुपये पर बंद हुआ था।
शेयर की इस तेजी को भारी कारोबारी मात्रा का भी सहारा मिला है। दो हफ्तों की औसत कारोबारी मात्रा 0.87 लाख के मुकाबले अब तक बीएसई में इसके 2.6 लाख शेयरों में कारोबार हो चुका है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)