एसीसी (ACC) का मुनाफा बढ़ कर 276 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में सीमेंट उत्पादक कंपनी एसीसी (ACC) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 276 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 251 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री मामूली बढ़ कर 2,693 करोड़ रुपये रही है। यह बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2,692 करोड़ रुपये रही थी। पिछले साल की समान अवधि में 2,766 करोड़ रुपये के मुकाबले इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 1% बढ़ कर 2,793 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी ने कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतिम लाभांश घोषित कर दिया है। कंपनी के निदेशक मंडल की 06 फरवरी 2014 को हुई बैठक में शेयरधारकों को 190% अंतिम लाभांश देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, यानी 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को 19 रुपये बतौर अंतिम लाभांश दिये जायेंगे। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 1027 रुपये तक चढ़ गया। यह 1.18% की बढ़त के साथ 1019.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)