जीवीके पावर (GVK Power) का घाटा घटा

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (GVK Power & Infrastructure) को 45 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 13% बढ़ क 735 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 649 करोड़ रुपये रही थी। 
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.11% की बढ़त के साथ 9.09 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)