जुबिलैंट लाइफ (Jubilant Life) का मुनाफा बढ़ कर 143 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में जुबिलैंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) के मुनाफे में शानदार वृद्धि हुई है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 143 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 27 करोड़ रुपये रहा था।

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 10% बढ़ कर 1,443 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,306 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 144 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11 बजे यह 6.00% की बढ़त के साथ 140.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2014)