अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) ने 51.68 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 21.27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल 143% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
इस दौरान कंपनी की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 531.53 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान तिमाही में इसे 526.74 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
नतीजे आने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में कंपनी का शेयर उछल कर 22.95 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब यह दिन के ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला है और दोपहर 01.47 बजे 1.8% की तेजी के साथ 22.35 रुपये पर है। शेयर की इस तेजी को भारी कारोबारी मात्रा का भी सहारा मिला है। दो हफ्तों की औसत मात्रा 5.99 लाख के मुकाबले बीएसई में अब तक इसके 13 लाख शेयरों में कामकाज हो चुका है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)