मुनाफे से घाटे में आयी किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक (Kirloskar Electric)

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक (Kirloskar Electric) को 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।  

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 23% घट कर 154 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 200 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:06 बजे यह 6.67% के नुकसान के साथ 18.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2014)