एमओआईएल (MOIL) के मुनाफे में 38.77% बढ़ोतरी, शेयर चढ़े

अक्टूबर-दिसंबर 2013 में एमओआईएल (MOIL) को 157.62 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
यह अक्टूबर-दिसंबर 2012 के 113.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 38.77% अधिक है। तिमाही-दर-तिमाही इसके मुनाफे में 74% की जबरदस्त वृद्धि हुई है। जुलाई-सितंबर 2013 में इसका मुनाफा 90.57 करोड़ रुपये रहा था। 
इस दौरान कंपनी की कामकाजी आमदनी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2012 के 228.27 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर 2013 में इसकी कामकाजी आय 263.62 करोड़ रुपये हो गयी है। जुलाई-सितंबर 2013 में इसकी कामकाजी आय 226.78 करोड़ रुपये रही थी। 
कंपनी के शानदार मुनाफे की मुख्य वजह अन्य आय के मद में बढ़ोतरी है। अक्टूबर-दिसंबर 2012 के 64.04 करोड़ रुपये के मुकाबले बीती तिमाही में इसकी अन्य आय 113.46 करोड़ रुपये रही है। 
शेयर बाजार में आज के कारोबार में एमओआईएल के शेयर भाव में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज सुबह 10.03 बजे कंपनी का शेयर 2.73% मजबूती के साथ 222.00 रुपये पर है। इससे पहले यह ऊपर की ओर 225.65 रुपये तक चला गया था। 
शेयर की इस तेजी को भारी कारोबारी मात्रा का भी सहारा मिला है। दो हफ्तों की औसत कारोबारी मात्रा 9,559 के मुकाबले अब तक बीएसई में इसके 0.11 लाख शेयरों में कामकाज हो चुका है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2014)