घाटे से मुनाफे में कनोरिया केमिकल्स (Kanoria Chemicals), शेयर उछले

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कनोरिया केमिकल्स ऐंड इंडस्ट्रीज (Kanoria Chemicals & Industries) को 10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।  

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी घाटे से मुनाफे में आयी है। 

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 45% बढ़ कर 87 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 60 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:25 बजे यह 6.78% की मजबूती के साथ 26 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2014)