रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) : 1800 मेगाहर्टज में स्पेक्ट्रम खरीदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सीडियरी कंपनी ने स्पेक्ट्रम खरीदा है।

रिलायंस इंडस्ट्रज की सब्सीडियरी कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने स्पेक्ट्रम नीलामी में देश भर के 14 क्षेत्रों में 1800 मेगाहर्टज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है। कंपनी ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, केरल, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर-पूर्व और उड़ीसा इन 14 क्षेत्रों में स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करेगी। 

इस नये अधिग्रहण के जरिये कंपनी की कुल स्पेक्ट्रम क्षमता 440 मेगाहर्ट्ज से बढ़ कर 597.6 मेगहर्टज हो गयी है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 815.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11 बजे यह 0.87% की बढ़त के साथ 814.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2014)