टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने जारी किया स्पष्टीकरण

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने स्पष्टीकरण दिया है। 

कंपनी नेफाइनेशियल टेक्नलॉजीजी (Financial Technologies) के साथ हुए सौदे पर स्पष्टीकरण देते हुए इसे गलत बताया है। 

दरअसल ऐसी खबर थी किटेक महिद्रा, फाइनेंशियल टेक में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2014)