थॉमस कुक (Thomas Cook) का मुनाफा 44% बढ़ा

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में थॉमस कुक इंडिया (Thomas Cook India) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 13 करोड़ रुपये रहा है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 44% की बढ़ोतरी हुई है।

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़ कर 466 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 98 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:30 बजे यह 0.32% की कमजोरी के साथ 76.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2014)