वर्द्धमान इंडस्ट्रीज (Vardhman Industries) : जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) ने खरीदी हिस्सेदारी

वर्द्धमान इंडस्ट्रीज (Vardhman Industries) की प्रमोटर कंपनी में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। 

जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) ने वर्द्धमान इंडस्ट्रीज की प्रमोटर कंपनी वल्लभ टीनप्लेट (Vallabh Tinplate) में 50% हिस्सेधारी खरीद ली है।

गौरतलब है कि वीटीपीएल के मौजूदा शेयरधारक इसमें अपनी 50% हिस्सेदारी बनाये रखेंगे। 
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 4.36% के नुकसान के साथ 20.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2014)