एल्कॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) को 246.78 करोड़ रुपये का ठेका

एल्कॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) को एनटीपीसी (NTPC) से ठेका मिला है।  

एल्कॉन की सब्सीडियरी कंपनी एलकॉन इपीसी प्रोजेक्ट्स को दिल्ली में गदरवारा सुपर थर्मल पावर के कोल हैंडलिंग संयंत्र के लिए 246.78 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। 

कंपनी की यह खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.47% के नुकसान के साथ 23.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2014)