टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने सिएरा वायलेस (Sierra Wireless) से मिलाया हाथ

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने वैश्विक स्तर पर एक समझौता किया है।  

टेक महिंद्रा ने वैश्विक स्तर पर अपने ग्राहकों को एमटूएम सॉल्युशंस प्रदान कराने के लिए सिएरा वायरलेस (Sierra Wireless) के साथ करार किया है।

इस समझौते के तहत सिएरा वायरलेस की क्लाउड पेशकश और टेक महिंद्रा के सिस्टम इंटीग्रेशन और एप्लीकेशन डेवलपमेंट क्षमता से ग्राहको को किफायती सेवाएँ उपलब्ध करायी जायेंगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:07 बजे 0.43% की बढ़त के साथ 1838 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2014)