टाटा पावर (Tata Power) : अधिग्रहण समझौता संपन्न

टाटा पावर (Tata Power) ने गुजरात में अधिग्रहण सौदा पूरा कर लिया है। 

टाटा पावर की सब्सीडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूबल एनर्जी (TPREL) ने एईएस सौराष्ट्र विंडफार्म्स (AES Saurashtra Windfarms) में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। गौरतलब है कि एएसडब्लू गुजरात के जामनगर जिले में 39.2 मेगावॉट विंड फार्म का संचालन करती है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 2.06% के नुकसान के साथ 80.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2014)