पावर ग्रिड (Power Grid) : अंतरिम लाभांश की घोषणा

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) ने अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है।
कंपनी की 26 फरवरी 2014 को हुई बोर्ड निदेशकों की बैठक में 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 12.70% यानी 1.27 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी गयी। इस अंतरिम लाभांश के भुगतान हेतु रिकार्ड तिथि 19 मार्च 2014 निर्धारित की गयी है। 
यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के दिन आयी है। इसलिए कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। हालाँकि बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.05% के नुकसान के साथ 95.30 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2014)