वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) को म्यांमार से मिली मंजूरी, शेयर चढ़े

वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) की दवा को मंजूरी मिली है।  

कंपनी की दवा एलोरेस (Elores) की बिक्री के लिए म्यांमार से मंजूरी मिल गयी है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी म्यांमार में अप्रैल तक अपनी दवा पेश कर सकती है। 

गौरतलब है कि वीनस रेमेडीज को अपने उत्पाद एलोरेस के लिए 46 देशों से मंजूरी मिल चुकी है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 3 बजे यह 4.78% की बढ़त के साथ 240 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2014)