रैनबैक्सी लैब (Ranbaxy Lab) ने अमेरिकी बाजार से दवा वापस ली

रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) ने बाजार से अपनी दवा वापस ले ली है।

कंपनी ने एटोर्वैस्टेटीन कैल्शियम (Atorvastatin Calcium) दवा की 64,000 बोतलें अमेरिकी बाजार से हटा ली हैं। एटोर्वैस्टेटीन, लिपिटर (Lipitor) की जेनेरिक वर्जन दवा है, जिसका इस्तेमाल शरीर में कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करने में किया जाता है। कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया है।शुक्रवार को शेयर बाजार में रैनबैक्सी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.43% की कमजोरी के साथ 370.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2014)