डिशमैन फार्मास्युटिकल्स (Dishman Pharmaceuticals) ने भूमि बिकवाली संबंधी खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है।
कंपनी ने गुजरात स्थित भूमि और कंपनी के शंघाई संयंत्र को बेचे जानी संबंधी खबरों को गलत बताते हुए इन्हें बाजार अफवाहों पर आधारित बताया।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.89% के नुकसान के साथ 93.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2014)