सन टीवी (Sun TV) ने यू ट्यूब (YouTube) से मिलाया हाथ

सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) ने आई ट्यून्स (iTunes) और यू ट्यूब (YouTube) के साथ एक समझौता किया है।

इसके तहत कंपनी अपने प्रोपराइटरी कंटेंट को पे फॉर व्यू के आधार पर बेचेंगी। 

बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.42% के नुकसान के साथ 379.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2014)