इन्फोसिस (Infosys) : चंद्रशेखर काकल (Chandrashekar Kakal) ने दिया इस्तीफा

इन्फोसिस (Infosys) में वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कार्यकारी काउंसिल के सदस्य चंद्रशेखर काकल (Chandrashekar Kakal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जो कि 18 अप्रैल 2014 से प्रभावी होगा।

हालाँकि अभी काकल के इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि बीते वर्ष जून में इन्फोसिस में नारायणमूर्ति की वापसी के बाद से कंपनी में वरिष्ठ अधिकारियों के बीच इस्तीफे की होड़ लग गयी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:43 बजे यह 0.33% की बढ़त के साथ 3314.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2014)