मास्टेक (Mastek) : शेयरों का बायबैक बंद

मास्टेक (Mastek) के शेयरों की पुनर्खरीद (बायबैक) बंद हो गयी है।

मास्टेक की 21 मार्च 2014 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में  कंपनी के शेयरों की पुनर्खरीद बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती रही। बीएसई में यह 0.88% की बढ़त के साथ 211 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2014)