आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) ने हिस्सेदारी बेची

आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) का हिस्सेदारी बिकवाली समझौता पूरा हो गया है।

आईआईएफएल ने श्रीलंका की अपनी सब्सीडियरी कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज सीलोन (IIFL Securities Ceylon) में अपनी 76% हिस्सेदारी बेच दी है। आईआईएफएल ने श्रीलंका की अपनी दूसरी सब्सीडियरी कंपनी आईआईएफएल कैपिटल सीलोन (IIFL Capital Ceylon) में अपनी 76% होल्डिंग भी बेच दी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:05 बजे यह 1.06% के नुकसान के साथ 75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2014)