अलस्टॉम इंडिया (Alstom India) को एनटीपीसी (NTPC) के बिजली संयंत्र के लिए ठेका मिला है।
कंपनी को भारत हेवी इलेक्ट्रिक्लस (BHEL) से झारखंड में एनटीपीसी के उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए 660 मेगावाट के सुपरक्रिटिकल बॉयलर की आपूर्ति के लिए यह ठेका मिला है। जो कि लगभग 4 करोड़ यूरो का है।
आज शेयर बाजार में अल्सटॉम इंडिया के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.67% की बढ़त के साथ 387.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2014)