सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) : जेप इन्फ्राटेक (Zep Infratech) में हिस्सेदारी बेचेगी

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) अपनी सब्सीडियरी कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगी।

आज सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की हुई निदेशक मंडल बैठक में सब्सीडियरी जेप इन्फ्राटेक (Zep Infratech) में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दी है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी जेप इन्फ्रा में अपनी हिस्सेदारी खाद्यता डेकोर (Khadayata Decor) को बेचेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2 बजे कंपनी का शेयर 2.89% की बढ़त के साथ 42.70 रुपये पर है। (शेयर मंथ, 26 मार्च 2014)