सीएमसी (CMC) कुवैत में मुकदमा जीता

सीएमसी (CMC) ने कुवैत स्टॉक एक्सचेंज (KSE) के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीत ली है।

कुवैत के उच्चतम न्यायालय ने ठेका रद्द करने के मामले में सीएमसी के हक में फैसला सुनाते हुए केएसई को प्रति वर्ष 7% के ब्याज मूल्य के साथ 21.7 लाख कुवैती दिनार यानी लगभग 46.37 करोड़ रुपये सीएमसी को भुगतान करने का आदेश दिया है। 

गौरतलब है कि केएसई ने वर्ष 2006 में सीएमसी को दिया गया ठेका रद्द कर दिया था, जिसके खिलाफ सीएमसी ने कुवैती न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1432.05 रुपये तक चढ़ गया था, लेकिन जल्द ही बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर फिसल गया। दोपहर 12 बजे यह 0.93% की कमजोरी के साथ 1390 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2014)