एलऐंडटी (L&T) को मिले ठेके, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को नये ठेके मिले हैं।

एलऐंडटी की सब्सीडियरी कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को मार्च 2014 में 1,981 करोड़ रुपये के नये ठेके प्राप्त हुए हैं। 

कंपनी को दक्षिण भारत के अग्रणी प्रॉपर्टी डेवलेपर्स से बैंगलुरू में एक रिहायशी ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी को 24 टावरों औऱ 271 विला के निर्माण आदि का काम करना है।

इसके अलावा कंपनी को गुजरात में एक रिहायशी टाऊनशिप के निर्माण के लिए भी ठेका मिला है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 1289 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1:08 बजे यह 1.14% की बढ़त के साथ 1288.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2014)