सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) को राजस्थान में मिली परियोजना

सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) को एक नयी परियोजना के लिए चुना गया है।

कंपनी को एनएचएआई (NHAI) से राजस्थान में एनएचडीपी-4 के तहत 140 किलोमीटर से 225.615 किलोमीटर तक चार लेनों वाले जोधपुर-बाड़मेर सड़क को चौड़ा करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह परियोजना 212.40 करोड़ रुपये की है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:18 बजे यह 3.19% की बढ़त के साथ 93.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2014)