टेक्नोक्राफ्ट (Technocraft) ने श्रेयान इन्फ्रा (Shreyan Infra) में हिस्सेदारी खरीदी

टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज (Technocraft Industries) ने अधिग्रहण संबंधी एक समझौता किया है।

टेक्नोक्राफ्ट ने श्रेयान इन्फ्रा ऐंड पावर एलएलपी (Shreyan Infra & Power LLP) में 90% हिस्सेदारी खरीद ली है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.33% के नुकसान के साथ 89.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2014)