इन्फोसिस (Infosys) को मिली तीन वर्षीय परियोजना

इन्फोसिस (Infosys) को तीन वर्षीय परियोजना के लिए चुना गया है।

इन्फोसिस की सब्सीडियरी कंपनी इन्फोसिस पब्लिक सर्विसेज इंक (Infosys Public Services Inc) अमेरिका की प्राइम थेरापेटिक्स (Prime Therapetics) के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्थापना करेगी।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:25 बजे यह 0.61% की बढ़त के साथ 3249.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2014)