ए2जेड मेंटेनेन्स(A2Z Maintenance) : कॉर्पोरेट कर्ज पुनर्गठन (सीडीआर) को मिली मंजूरी

ए2जेड मेंटेनेन्स ऐंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (A2Z Maintenance & Engineering Services) के कॉर्पोरेट डेट रिस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दे दी गयी है।

कॉर्पोरेट ऋण पुनर्गठन के अधिकारप्राप्त समूह (सीडीआर-ईजी) ने कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग पैकेज को हरी झंडी दिखा दी।

सीडीआर दिशानिर्देशों के मुताबिक 27 मार्च 2014 को कंपनी का मास्टर रिस्ट्रक्चरिंग एग्रीमेंट (एमआरए) यानी प्रमुख पुनर्गठन समझौता पूरा कर लिया गया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। बीएसई में यह 9.98% की मजबूती के साथ 10.69 रुपये पर है। (शेयर मंथ, 28 मार्च 2014)