चेसलिंड टेक्सटाइल्स (Cheslind Textiles) के विलय प्रस्ताव को मंजूरी

चेसलिंड टेक्सटाइल्स (Cheslind Textiles) के निदेशक मंडल की बैठक में विलय प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया।

चेसलिंड की आज हुई निदेशक मंडल बैठक में आरएसडब्लूएम (RSWM) के साथ कंपनी के विलय संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गयी। बैठक में खैतान ऐंड पार्टनर्स (Khaitan & Partners) को इस विलय को आखिरी रूप देने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु नियुक्त किया गया। 

आज शेयर बाजार में कंपनी का शेयर एकदम सपाट बंद हुआ। बीएसई में यह 4.65 रुपये पर एकदम सपाट रहा। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2014)