पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है।
पावर ग्रिड की 27 मार्च 2014 को हुई बोर्ड बैठक में उत्तरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर्स पार्ट-बी के विस्तार के लिए 155.57 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि के निवेश प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। जिसे 24 महीनों की अवधि में पूरा किया जाना है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.47% की बढ़त के साथ 107.05 रुपये पर बंद हुआ।