भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals) को नया ठेका मिला है।
कंपनी को उत्तराखंड में 120 मेगावॉट हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के लिए 125 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीते वर्ष उत्तराखंड में त्रासदी से हुए नुकसान के बाद कंपनी को उत्तराखंड जल विद्युत निगम से राज्य में हाइड्रो जेनरेटिंग सेट और उससे संबंधित इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्य के लिए दिया गया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:52 बजे यह 0.33% के नुकसान के साथ 198.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2014)