यूपीएल (UPL) ने ब्राजील की कंपनी में हिस्सेदारी बेची

यूपीएल (UPL) ने ब्राजील की कंपनी में हिस्सेदारी बेच दी है।

यूपीएल की सब्सीडियरी कंपनी ने इटली की सिप्कैम एस.पी.ए (Sipcam S.p.A) के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत यूपीएल ने ब्राजील की एग्रोकेमिकल कंपनी सिप्कैम यूपीएल ब्राजील (Sipcam UPL Brasil) में अपनी 50% हिस्सेदारी बेची है। यह सौदा लगभग 3.51 अरब रुपये में हुआ है। यूपीएल (UPL) ने ब्राजील की कंपनी में हिस्सेदारी बेच दी है। यूपीएल की सब्सीडियरी कंपनी ने इटली की सिप्कैम एस.पी.ए (Sipcam S.p.A) के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत यूपीएल ने ब्राजील की एग्रोकेमिकल कंपनी सिप्कैम यूपीएल ब्राजील (Sipcam UPL Brasil) में अपनी 50% हिस्सेदारी बेची है। यह सौदा लगभग 3.51 अरब रुपये में हुआ है। 

गौरतलब है कि वर्तमान में सिप्कैम यूपीएल में सिप्कैम, यूपीएल के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) भागीदार है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:20 बजे यह 3.18% की बढ़त के साथ 190 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2014) 

गौरतलब है कि वर्तमान में सिप्कैम यूपीएल में सिप्कैम, यूपीएल के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) भागीदार है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:20 बजे यह 3.18% की बढ़त के साथ 190 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2014)