ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स (Transformers & Rectifiers) का उत्पादन बढ़ा

ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स (Transformers & Rectifiers) का उत्पादन रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर रहा है।

कारोबारी साल 2013-14 में कंपनी का उत्पादन 20,650 एमवीए रहा है। जो कि कंपनी का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले कारोबारी साल में कंपनी का उत्पादन 13,217 एमवीए दर्ज हुआ था।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12 बजे कंपनी का शेयर 1.10% की बढ़त के साथ 96.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2014)