सिटी केबल (Siti Cable) : ग्राहकों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा

सिटी केबल नेटवर्क (Siti Cable Network) के ग्राहकों की संख्या में शानदार वृद्धि हुई है।

31 मार्च 2014 तक कंपनी से 40 लाख डिजिट ग्राहक जुडे़ हैं। सिटी केबल के प्रमोटरों ने कंपनी की विकास योजनाओं के लिए अतिरिक्त 243 करोड़ रुपये निवेश किये हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:25 बजे यह 2.63% की बढ़त के साथ 21.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2014)