नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने कोपैक्सोन (Copaxone) दवा की पेशकश पर स्पष्टीकरण जारी किया है।
कंपनी ने कहा है कि अमेरिका में कोपैक्सोन दवा की बिक्री और इसकी कीमत पर पर अंतिम फैसला नैटको फार्मा का भागीदार कंपनी मायलन (Mylan) का होगा। नैटको ने स्पष्ट किया कि वह बाजार में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग से मान्यता प्राप्त दवा की बिक्री के लिए प्रतिबद्ध रहेगी ताकि जरूरतमंद मरीजों को यह दवा समय पर उपलब्ध हो सके।
शेयर बाजार में नैटको फार्मा के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 795 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:30 बजे यह 5.86% की मजबूती के साथ 754.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2014)