वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) को वेनेजुएला सरकार से मिली मंजूरी, शेयर उछले

वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) ने लैटिन अमेरिका बाजार में प्रवेश कर लिया है।

कंपनी को  मेरोपेनम (Meropenem) दवा की बिक्री के लिए वेनेजुएला सरकार से मंजूरी मिल गयी है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अगले कुछ महीनों में वेनेजुएला बाजार में दवा उतार सकती है। 

कंपनी को विश्व भर में 35 देशों से मेरोपेनम की बिक्री के लिए मंजूरी मिल चुकी है। वेनेजुएला के अलावा कंपनी कोलंबिया, पेरु, गुएटमाला और मैक्सिको जैसी अन्य लैटिन अमेरिका बाजारों में भी अपने पैर फैला चुकी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में शानदार तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 309.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:42 बजे यह 13.57% की तेजी के साथ 300 रुपये पर है। (शेयर मंथन. 04 अप्रैल 2014)